Albert Einstein



वैज्ञानिकों में अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम बहुत आदर के साथ लिया जाता है। वे महान वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने एक फार्मूला दिया था जिस फार्मूले के हिसाब से Mass को एनर्जी में और एनर्जी को मास में बदला जा सकता है और वह फार्मुला था-


इसी फार्मूले को यूज करके अणु बम और परमाणु बम को बनाया जाता है। द्वितीय विश्वयुद्ध् में जब अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम सेे हमला किया था तब अल्बर्ट आइंस्टीन को बहुत दुुुख हुआ था और वह बोले थे  यदि मुझे पता होता कि मेरे फार्मूले का गलत उपयोग किया जाएगा तो यह फॉर्मूला में कभी भीी नहीं देता।

Manoj Pandey

“I am a positive and motivated person. I love my job very much. If I can have put a positive impact on students future, I feel I am doing my job well."

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form